नखासा थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- Kumar Nandan Pathak
- 4 मार्च 2021
- 1 मिनट पठन
केपीपीएन संवाददाता संभल / सिरसी।नखासा थाना क्षेत्र के क़स्बा सिरसी में इसमैक की चालीस पूड़ियॅ और एक चाक़ू सहित दो लोगों को पुलिस गिरफ़्तार कर थाने ले गयी बताया जा रहा है कि उनको जेल भेजा जा रहा है ।गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी संजय कुमार ने पुलिस बल के साथ जाकर सिरसी बिलारी तिराहे से दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया ।तलाशी लेने पर विमल वर्मा पुत्र खेमपाल वर्मा मुहल्ला चौधरियाँन के पास से चाक़ू व हफ़ीज़ पुत्र रफ़ीक उर्फ़ लूडका मुहल्ला गिन्नोरि के पास से चालीस पुड़ियां इसमैक के साथ गिरफ़्तार कर लिया ।








टिप्पणियां