नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान के सदस्यों ने प्रत्येक माह के अंतिम रविवार की भांति जून
- Kumar Nandan Pathak
- 27 जून 2021
- 1 मिनट पठन

संवाददाता उमर फारूक
कुशीनगर

माह के अंतिम रविवार को कसया नगर स्थित चंद्रशेखर आजाद जी, गांधी जी, शहीद स्मारक स्थल व अमिय त्रिपाठी जी के प्रतिमा की साफ-सफाई व धुलाई करते हुए भावांजलि भेंट किया।
उक्त कार्यक्रम संस्था के सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के संदर्भ में डॉ0 मिश्र ने कहा कि अमर शहीदों के प्रतिमाओं की साफ सफाई करना एवं उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना हम सबका दायित्व है। इस कार्य को केवल स्थानीय प्रशासन के भरोसे छोड़ना उचित नही है। आज जिस स्वतंत्र भारत में हम जीवन व्यतीत कर रहे ये इन्हीं अमर शहीदों की देन है। इस दौरान ममता कश्यप, डॉ0 बच्चा प्रसाद, सुधाकर यादव सोनू, युवा व्यापारी नेता राजन जायसवाल, रजनीश श्रीवास्तव, डॉ0 अनिल सोनी, कुमार उज्ज्वल सोनी, अरुणेश्वर पांडेय, ध्रुव गुप्त इत्यादि सम्मिलित रहे। बताते चलें नयी दिशा के सदस्यों द्वारा नवंबर 2019 से प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को कसया नगर स्थित अमर शहीदों के प्रतिमाओं की साफ सफाई का कार्य अनवरत रूप से किया जा रहा है। उपस्थित रहे








टिप्पणियां