top of page

नीलगायों के टकरा जाने से बाइक सवार होमगार्ड की मौत


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर



कसया पड़रौना मार्ग पर बैरिया गांव के समीप नील गायों के झुंड से टकराकर बाइक सवार एक होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गयी।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के ग्राम भैसही निवासी होमगार्ड ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व जगनी यादव उम्र 50 वर्ष कसया से अपनी ड्यूटी कर अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि जैसे ही पड़रौना कसया मुख्य मार्ग पर बैरिय गांव के समीप पहुंचे कि पश्चिम दिशा की ओर से आ रही नीलगायों के झुंड में पड़ गए और सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटे लोगों की मदद से सीएचसी कसया भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

टिप्पणियां


bottom of page