नीलगायों के टकरा जाने से बाइक सवार होमगार्ड की मौत
- Kumar Nandan Pathak
- 24 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कसया पड़रौना मार्ग पर बैरिया गांव के समीप नील गायों के झुंड से टकराकर बाइक सवार एक होमगार्ड की दर्दनाक मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के ग्राम भैसही निवासी होमगार्ड ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व जगनी यादव उम्र 50 वर्ष कसया से अपनी ड्यूटी कर अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि जैसे ही पड़रौना कसया मुख्य मार्ग पर बैरिय गांव के समीप पहुंचे कि पश्चिम दिशा की ओर से आ रही नीलगायों के झुंड में पड़ गए और सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटे लोगों की मदद से सीएचसी कसया भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया








टिप्पणियां