top of page

पटहेरवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग 28 पर बड़ी हादसा की शिकार


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर



कुशीनगर सेवरही पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग 28 पर बुधवार के दिन दोपहर लगभग 3:00 बजे विद्यावती देवी महाविद्यालय से 100 मीटर पश्चिम भरपटिया गांव के पास मोटरसाइकिल सवार ट्रक में जा भिड़े जिसके कारण दो लोगो की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी वही एक ब्यक्ति बुरी तरह घायल है । घायल ब्यक्ति की हालत चिंताजनक देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है ।तरयासुजान थाना क्षेत्र सरेया खुर्द निवासी चिंटू गोस्वामी पुत्र उधा गोस्वामी उम्र 22, रोहित गोस्वामी पुत्र नागेंद्र उम्र 18 वर्ष किसी कार्य से फाजिलनगर गये हुए थे । उक्त दोनों के साथ मंजू देवी भी थी जो रोहित की मां थी । मोटरसाइकिल संख्या यूपी 57 एपी 2547 से जैसे ही पटेल पौधशाला के पास (विद्यावती देवी महाविद्यालय से 100 मीटर पश्चिम ) पहुचे की तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गये । जिसके कारण चिंटू गोस्वामी व मंजू देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जब कि रोहित गोस्वामी बुरी तरह घायल हो गया । घटना स्थल पर पहुची पटहेरवा पुलिस ने घायल रोहित की एम्बुलेश से अस्पताल पहुचाया । दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी करवाई में जुट गयी

टिप्पणियां


bottom of page