top of page

पशु आरोग्य शिविर मेला का उद्घाटन


ree

केपीपीएन

संवाददाता नवीन शर्मा


मानव स्वास्थ्य के साथ पशु स्वास्थ्य भी भारतीय अर्थव्यवस्था का आवश्यक अंग है, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है और पशुपालन कृषि का आवश्यक अंग है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विकास खंड, दानपुर के कोटला ग्राम में आयोजित पं.दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला के उद्घाटन के अवसर पर ये विचार पी. पी.सिंह विधायक प्रतिनिधि डिबाई ने अपने संबोधन में व्यक्त किये। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजु सिंह ने गौ पूजन के उपरांत फीता काटकर पशु आरोग्य शिविर का उद्घाटन किया। शिविर संयोजक डॉ सतेन्द्र कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी विकास खंड दानपुर ने मुख्य अतिथि मंजु सिंह का पुष्प गुच्छ प्रदान कर और अन्य अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया। डॉ सतेन्द्र कुमार ने बताया कि यह शिविर निःशुल्क है जिसमें ऑपरेशन, कृत्रिम गर्भाधान, दवाइयां और दुग्ध वर्धक चूर्ण सहित सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाएं निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। चिकित्सक दल में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सतेन्द्र कुमार के साथ डॉ अजय प्रताप सिंह, नरेश कुमार, वीरेन्द्र कुमार, अनिल कुमार और सतीश चंद्र के अतिरिक्त अन्य अतिथियों में सोमवीर सिंह भट्टे वाले, राजेन्द्र कुमार, उमेश चंद्र बघेल उपस्थित रहे। शिविर संयोजक डॉ सतेन्द्र कुमार ने बताया कि आगामी शिविर दिनांक: 05मार्च2021 को ग्राम बामनी में आयोजित किया जायेगा।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page