top of page

पिज्जा मशीन फटने से दुकान में लगी आग, एक झुलसा







के पी पी एन संवाददाता विपिन गोरखपुर



बड़हलगंज : स्थानीय कस्बे के कल्यानपुर में स्थित एक रेस्टोरेंट की दुकान में पिज्जा फटने से भीषण आग लग गई। जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं एक कर्मचारी भी झुलस गया। जिसका ईलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

संसारपार गांव निवासी जितेंद्र यादव कल्यानपुर में रेस्टोरेंट की दुकान चलाते हैं। सोमवार को दुकान का कर्मचारी पिज्जा बनाने रहा था। इसी बीच गैस जलाते समय अचानक मशीन फट गया। जिससे भीषण आग लग गई।मौके पर फायर विग्रेड के साथ पहुंचे कोतवाल उमेश बाजपेयी ने ग्रामीणों के साथ काफी मशक्कत कर आग बुझवाया। आग से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं कर्मचारी कमलेश यादव पुत्र परमेश्वर यादव निवासी बिहार झुलस गया।

Comments


bottom of page