पुलिस ने 540 अलप्रासेफ बरामद करके शनी को भेजा जेल
- Kumar Nandan Pathak
- 24 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन खुर्शीद आलम
पुलिस अधीक्षक खीरी, संजीव सुमन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 24.03.2022 को थाना पलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त शनी पुत्र विजय कुमार निवासी मो0 टेहरा शहरी कस्बा व थाना पलिया जनपद खीरी को 540 अदद अवैध टैबलेट (अलप्रासेफ) बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना पलिया पर मु0अ0सं0 119/22 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया।








टिप्पणियां