पुलिस प्रशासन की मिलीभगत रात के अंधेरे में फल फूल रहा अवैध बालू खनन
- Kumar Nandan Pathak
- 24 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

बहराइच के कैसरगंज तहसील क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से अवैध बालू खनन का गोरख धंधा फल फूल रहा है।पुलिस प्रशासन और राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से आधा दर्जन से अधिक बालू खदानें रात के अंधेरे में चलाई जा रही हैं।
कैसरगंज तहसील क्षेत्र में बालू माफिया पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग और खनन विभाग की मिलीभगत से करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी कर योगी सरकार को ठेंगा दिखा रहे हैं। तहसील क्षेत्र में योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीत के विपरीत आधा दर्जन से अधिक अवैध बालू खदान रात के अंधेरे में चलाई जा रही है। पुलिस प्रशासन और तहसील के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी मौन साधे हुए हैं। कैसरगंज तहसील के बदरौली ,गोडहिया नंबर एक, दो और तीन तथा जरवलरोड थाना क्षेत्र के जरवल पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और राजस्व विभाग तथा खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध बालू खदान चलाकर करोड़ों रुपए की राजस्व चोरी की जा रही है। एक तरफ योगी सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान का उठाना पड़ रहा है वही खुलेआम खनन माफिया रात के अंधेरे में बालू की खुदाई कर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। बदरौली निवासी केशवराम पुत्र तुलसीराम ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की है








टिप्पणियां