पूर्व विधायक ने चुनाव संपन्न होते ही ब्रह्मा जी व ख्वाजा शरीफ के दरबार में पहुंचकर माथा टेका
- Kumar Nandan Pathak
- 7 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

वाजिदपुर अयोध्या)समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहे पूर्व मंत्री अब्बास अली ज़ैदी उर्फ रुश्दी मियां का इस बार विधानसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने टिकट काट दिया था तत्काल उन्हें बसपा मुखिया मायावती ने रुदौली से प्रत्याशी घोषित कर दिया।पूरे विधानसभा रुदौली में निष्क्रिय हो चुकी बसपा पार्टी व कार्यकर्ताओं में लहर सी दौड़ पड़ी।हर एक समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर पूर्व विधायक रुश्दी मियां का साथ दिया।या यूं कह लीजिए रुदौली विधानसभा की जनता स्वयं रुश्दी मियां बनकर चुनाव लड़ने लगी और चुनाव के महज 2 दिन पूर्व बसपा प्रत्याशी श्री जैदी ने सोशल मीडिया के माध्यम से रुदौली की आवाम को उमापुर पहुंचकर एक मोटरसाइकिल यात्रा निकालने की अपील की।वह दिन रुदौली के इतिहास में लिख गया।हजारों की संख्या में मोटरसाइकिल तथा रुदौली की जनता उनके साथ उमड़ पड़ी।चुनाव बहुत ही दिलचस्प हुआ इस बार रुदौली का।अभी कुछ कह पाना मुश्किल होगा लेकिन यह जरूर लोग कह रहे हैं हर एक चौराहों व नुक्कड़ों से यह आवाज निकल कर आ रही है रुश्दी मियां विधायक होंगे इस बार।विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद पूर्व विधायक रुश्दी मियां पहुंचे अमजेर ख्वाजा जी के दरबार माथा टेक आशीर्वाद लिया।उसके बाद राजस्थान के पुष्कर स्थित ब्रह्मा जी के स्थान पर पहुंच कर माथा टेका आशीर्वाद लिया।उन्होंने उक्त स्थान पर पहुंचकर अर्जी लगाई व रुदौली विधानसभा वासियों की अमन-चैन तथा शांति की प्रार्थना की।ज्ञात हो इसके पूर्व सपा से टिकट होने के बाद पूर्व मंत्री ने सर्वप्रथम रुदौली पहुंचते ही मां कामाख्या देवी धाम पर पहुंचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया था।उसके बाद कुछ अराजक तत्वों ने इसको हिंदू मुस्लिम बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन रुदौली की आवाम ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया।








टिप्पणियां