बागपत-मेरठ मार्ग पर गड्ढे बने जान का जोखिम
- Kumar Nandan Pathak
- 8 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन
केपीपीएन संवाददाता

गड्ढों से हर रोज हो रही है दुर्घटनाएं
अधिकारी सबकुछ जानकर भी साधे हुए है चुप्पी
बागपत-मेरठ मार्ग पर जगह-जगह गहरे-गहरे गड्ढे हो गये है, जिस कारण यहां पर हर रोज दुर्घटनाएं घटित हो रही है, लेकिन अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
बागपत-मेरठ मार्ग पर सिटी प्लाजा व हनुमान धर्मकांटे के पास सड़क की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां पर सड़क में गड्ढे है या गड्ढों में सड़क इसका पता ही नहीं चलता। इन गड्ढों में फंसकर हर रोज बाइक सवार लोग चोटिल हो रहे है। साथ ही वाहनों के मेंटीनेंस का खर्च भी बढ़ता जा रहा है। यहां के लोग इसकी शिकायत कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। आज भी यहां पर समस्या जस की तस बनी हुई है। शांति समिति बागपत के सदस्य एवं प्रमुख समाज सेवी हाजी यासीन ने प्रशासन से सड़क को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त कराने की मांग की है, ताकि यहां पर होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।








टिप्पणियां