top of page

बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया होली मिलन समारोह।


ree

वाजिदपुर/अयोध्या।


रूदौली की जनता ने 41 हजार मतों से जीत हासिल कर एक रिकार्ड बनाया। मुंसिफ कोर्ट की स्थापना हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के यहाँ लंबित है जिसकी जानकारी मुझे है रूदौली का एक लाल वहां मौजूद है। मामले के जो भी पैरोकार है उनके साथ प्रयागराज पैरवी के लिए जाएंगे। यह काम ऐसे समय पर उठाया गया उसे जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा। अधिवक्ता समाज की जो भी समस्या मेरे संज्ञान में आएगी उसे जिम्मेदारी से पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। यह बातें विधायक राम चन्द्र यादव ने रूदौली तहसील प्रांगण में बार एसोसिएशन की ओर सेआयोजित होली मिलन समारोह में कही। बार अध्यक्ष अली हैदर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा अवसर है अभी कुछ दिन पहले चुनाव हुए है तमाम आरोप प्रत्यारोप लगे है हमे सभी गिले शिकवे भूल कर आपस मे गले मिलकर नई शुरुआत करें। कार्यक्रम को मुख्यरूप से पूर्व महामंत्री वेद प्रकाश तिवारी, नीलमणि त्रिपाठी, चौधरी अजीमुद्दीन, राजेश मिश्रा, महामंत्री सालिक राम महेश, अनिल मिश्रा आदि ने सम्बोधित किया। इसके पूर्व अधिवक्तों ने बार अध्यक्ष ,महामंत्री,पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी ,अनिल मिश्रा व कोषाध्यक्ष कमरुद्दीन अहमद के नेतृत्व में विधायक राम चन्द्र यादव का गाजे बाजे के साथ 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद अन्य अधिवक्तों ने भी एसडीएम रूदौली स्वप्निल कुमार यादव ,विधायक राम चन्द्र यादव सहित अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राम भोला तिवारी व अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धनी राम यादव ने की। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सर्व दमन पाण्डेय, अफसर रजा रिजवी, साहब सरन वर्मा, गुंजित, मो फहीम, मोहम्मद इम्तियाज, बृज नाथ दुबे,अजय सिंह यादव, गोबिन्द प्रताप सिंह आदि मौजूद र

टिप्पणियां


bottom of page