बदला गया बिजली का जर्जर तार
- Kumar Nandan Pathak
- 6 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

बदला गया बिजली का जर्जर तार
केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
*कुशीनगर गर्मी के मौसम के मद्देनजर महिला अस्पताल के सामने विजली विभाग द्वारा पुराने जर्जर तारों को हटाकर नया तार लगाया गया। जिसके चलते टाउन वन फीडर सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक सप्लाई बाधित रही। इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र पडरौना के जेई सर्वेश दुबे ने बताया कि हॉस्पिटल के सामने तार काफी जर्जर हो चुका था जिसके बार-बार टूटने से शहर की सप्लाई बाधित हो रही थी इसलिए आज यह सारा पुराना तार उतार कर नया तार लगवा दिया गया है। लाइनमैनो की टीम में संतोष मिश्रा, अनिल श्रीवास्तव,राजेश पांडेय,अनिल तिवारी, मोहम्मद सिराज, राजपाल,रमाकांत आदि उपस्थित रहे








टिप्पणियां