बलरई में महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया।
- Kumar Nandan Pathak
- 13 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन

इटावा। सदर विधायका सरिता भदौरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर द्वारा थाना बलरई में महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया।
मिशन शक्ति अभियान के तहत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा प्रदेश के समस्त स्थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में जनपद इटावा के भी सभी 21 स्थानों पर महिलाएं हेल्पडेस्क स्थापित की गई है तथा जिन्हें विशेष रूप से संचालित करने हेतु अलग से कार्यालय/कक्ष सभी थानों पर बनाए जा रहे हैं जिसका निर्माण कार्य सभी थानों पर वर्तमान में प्रचलित है।
इसी क्रम में जनपद इटावा में विधायका सदर इटावा सरिता भदोरिया एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर व क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर द्वारा थाना बलरई पर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया।
महिला हेल्प डेस्क को हाईटेक बनाने हेतु जनपद मुख्यालय की ओर से सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर व अन्य उपकरण भी दिए जा रहे हैं जिससे जनपद मुख्यालय स्तर से उनके कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा सके तथा महिला हेल्प डेस्क कक्ष में सुव्यवस्थित तथा अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है एवं चौकीदारों को ठंड से बचने के लिए कंबल, उपहार आदि भी बांटे गए।








टिप्पणियां