top of page

बुलंदशहर से हजारों शिवभक्त जल लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना


ree

लंदशहर से हजारों शिवभक्त जल लेने के लिए हरिद्वार के लिए रवाना


संवाददाता नवीन शर्मा

बुलंदशहर आज फागुनी गीत शिवरात्रि नजदीक आते ही शिव भक्तों में अब जोश दिखने लगा है जनपद भर से हरिद्वार गंगा जल लेने अलग-अलग कांवरिया रवाना हो रहे हैंबुलंदशहर के गांव नैथला हसनपुर से 200 वर्ष से ज्यादा गांव के लोगों को हरिद्वार से गंगाजल लाकर आहार मंदिर पर चढ़ाते हैं सावन या फागुन हो गांव के लोग गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार भारी तादाद में गांव से जाते हैं गांव के लोगों का दावा है कि भगवान भोलेनाथ के यहां से हर घर से एक या दो बंदे ज्यादातर कावर के लिए हरिद्वार के लिए जाते हैं कई बुजुर्ग तो ऐसे हैं जो 60- 70 कावर ला चुके हैं और आज भी गांव से करीब 100 लोग हरिद्वार के लिए अपने-अपने वाहन रोडवेज बस रवाना हुए हैं

आज भाषण कावर बेड़ा दर्रा कांवर बेड़ा जेके फौजी बेड़ा धामन बेला और अलग-अलग कावर बीड़ के सदस्य रवाना हुए हैं जिसमें दीपक शर्मा दर्शन शर्मा निखिल तिवारी राहुल तिवारी जेके तिवारी अजय शर्मा मुदित शर्मा जय भगवान शर्मा प्रभु शंकर आकाश मोनू सोनू गोलू हिमांशु गुड्डू प्रधान शिवभक्त हरिद्वार के लिए आज रवाना हुए हैं

टिप्पणियां


bottom of page