भगवामय हुआ 328 चिल्लूपार.... रवि किशन शुक्ल
- Kumar Nandan Pathak
- 1 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

क्षठे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 328 विधानसभा चिल्लूपार पहुँचे सांसद/अभिनेता रवि किशन शुक्ल ने विरोधियों को सन्देस दिया कि पूरा चिल्लूपार भगवामय हो गया है।
भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी के चुनावी क्षेत्र में उनके पक्ष में रोड शो के लिए चिल्लूपार पहुंचे सांसद/फिल्म अभिनेता श्री रवि किशन शुक्ल जैसे ही हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से उतरे उनके समर्थकों एवं आम जनता ने आवाज लगाना शुरू कर दिया कि आएंगे तो योगी है, रोड शो के पहले रवि किशन शुक्ल ने मंच साझा करते हुए जनता का अभिवादन किया और सभी से राजेश त्रिपाठी के पक्ष में आने वाले 3 तारीख को मतदान करने की अपील भी किया, उन्होंने कहा कि आप सभी एक ऐतिहासिक जीत के साक्षी बने और चिल्लूपार में कमल खिलाये
समय की कमी एवं चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए सांसद रवि किशन शुक्ल का रोड शो बहुत संक्षिप्त करना पड़ा








टिप्पणियां