top of page

भोजपुरी फिल्म हद कर दी आपने का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़


भोजपुरी फिल्म हद कर दी आपने का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़ :-अभीनेता अवनीश दुबे


मुनीर अहमद अंसारी



वाजिदपुर अयोध्या

श्री अवनीश दुबे इंटरटेनमेंट बैनर के तले बनी फिल्म हद कर दी आपने का आज फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया। इस फिल्म के निर्माता हैं अरुण कुमार दुबे और निर्देशक धीरज ठाकुर राइटर संजय तिवारी इस फिल्म में मुख्य कलाकार अवनीश दुबे ,हिमांशी सिंह ,अभिलाषा श्री, प्रकाश जयेश, प्रमोद गोस्वामी ,रमेश द्विवेदी, सरिता यादव अन्य कलाकार इस फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द आप सब को देखने को मिलेगा। अयोध्या जिले के उभरते हुए सितारा अवनीश दुबे जी आठ से 10 फिल्म करने के बाद अब और फिल्मों में काम करने का मौका मिला है अवनीश दुबे ने लगातार भोजपुरी फिल्मों में शूटिंग कर अयोध्या का नाम रोशन कर रहे है

Comments


bottom of page