मोटरसाइकिल की टक्कर से युवक की इलाज के दौरान मौत
- Kumar Nandan Pathak
- 4 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
राजधानी की सड़कों पर तेज रफ़्तार का कहर लगातार जारी है। बुधवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने एक युवक को ज़ोरदार टक्कर मार दी जिससे गंभीर रूप से घायल युवक निजी हॉस्पिटल में करा रहे इलाज के बाद गुरूवार को उसकी मृत्यु हो गई वहीं शुक्रवार को मृतक की पत्नी ने मोहनलालगंज थाने में तहरीर देकर उचित कार्यवाही की मांग की जानकारी के अनुसार तहरीर देते हुए सज्जो पत्नी स्व. पप्पू ने बताया कि वह हिड़हन थाना हरचंदपुर जिला रायबरेली की निवासी है। वह अपने मायके ग्राम भैदुवा मजरा गौरा थाना मोहन लालगंज अपने पति के साथ बीमार पिता को देखने आई थी। बुधवार को उसके पति गौरा काॅलोनी पर सब्जी लेने गए थे उसी वक्त रायबरेली रोड पर निगोंहा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल जिसका नंबर यूपी 32 डीजे 2135 ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उसके पति गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां युवक की इलाज़ के दौरान गुरूवार को मृत्यु हो गई








टिप्पणियां