मानवाधिकार के अवसर पर कुपोषित को पोषाहार ब्रिज
- Kumar Nandan Pathak
- 10 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन

दिनांक 10/12/20 दिन को एशियन ब्रिज इंडिया के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बेनीपुर पंचायत भवन के प्रांगण में बेनीपुर, नागेपुर और गनेशपुर के आंगनवाड़ियों की मदद से 30 कुपोषित बच्चों का चयन किया गया व गनेशपुर के प्रधान शकीला बानो जी के देख रेख में पोषाहार वितरण किया गया l

सभा में संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की चर्चा परियोजना समन्वयक नीति के द्वारा करते हुए आज की स्थिति का भी मूल्यांकन किया कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधा होने के बावजूद हमारे समाज में कुपोषित बच्चों की संख्या देखने को मिल रही है इसलिए समाज को स्वस्थ बनाने के लिए हैं हम सब को मिल के आवाज उठानी होगी ।

सरिता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बताया आज के इस सभा में तीनों पंचायत से 18 आंगनवाड़ी 30 महिला और 5 पुरुषों को भागीदारी रही । आज के कार्यक्रम में रणविजय, मंजू, वन्दना, मनोरमा,आरती और राजकुमारी का पूरा सहयोग रहा ।








टिप्पणियां