top of page

मानवाधिकार के अवसर पर कुपोषित को पोषाहार ब्रिज


ree

दिनांक 10/12/20 दिन को एशियन ब्रिज इंडिया के तत्वावधान में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बेनीपुर पंचायत भवन के प्रांगण में बेनीपुर, नागेपुर और गनेशपुर के आंगनवाड़ियों की मदद से 30 कुपोषित बच्चों का चयन किया गया व गनेशपुर के प्रधान शकीला बानो जी के देख रेख में पोषाहार वितरण किया गया l

ree

सभा में संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों की चर्चा परियोजना समन्वयक नीति के द्वारा करते हुए आज की स्थिति का भी मूल्यांकन किया कहा कि सरकारी स्वास्थ्य सुविधा होने के बावजूद हमारे समाज में कुपोषित बच्चों की संख्या देखने को मिल रही है इसलिए समाज को स्वस्थ बनाने के लिए हैं हम सब को मिल के आवाज उठानी होगी ।

ree

सरिता ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आज के कार्यक्रम का उद्देश्य बताया आज के इस सभा में तीनों पंचायत से 18 आंगनवाड़ी 30 महिला और 5 पुरुषों को भागीदारी रही । आज के कार्यक्रम में रणविजय, मंजू, वन्दना, मनोरमा,आरती और राजकुमारी का पूरा सहयोग रहा ।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page