मकर संक्रन्ति के नजदीक आते ही सक्रिय हुई वाराणसी पुलिस
- Kumar Nandan Pathak
- 9 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन

संवाददाता मुस्ताक आलम
क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय के नेतृत्व में चौक पुलिस ने दालमंडी और कुंजीटोला की कई पतंग की दुकानों पर की छापेमारी।2 दुकानों से लगभग 150 किलो जानलेवा चाइनीज मांझा बरामद, दुकानदारो को पुलिस ने हिरासत में लिया।थोड़े से मुनाफे के लिये जानलेवा मांझा बेचकर लोगो के जीवन को खतरे में डाल रहे है लालची दुकानदार।प्रदेश में चाइनीज मांझे की बिक्री पर है सख्त प्रतिबन्ध।सख्त कानून के अभाव में चाइनीज मांझा बेचने से बाज नही आते है मांझा कारोबारी








टिप्पणियां