top of page

महंत भगवतपुरी को दी श्रद्धांजलि



केपीपीएन संवाददाता



भगवतपुरी महाराज के विचारों को अपने जीवन में उतारे

प्रमुख समाज सेवी संजय डीलर ने खट्टा प्रहलादपुर गांव के महंत भगवतपुरी महाराज की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।


इस मौके पर संजय डीलर ने कहा कि महंत भगवतपुरी महाराज हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में आगे रहते थे। उन्होंने लोगों को धर्म से जोड़ने का काम किया और लोगों को समाज सुधार के लिए जागरूक किया। हरिद्वार से लेकर कई राज्यों के लोगों से उनका जुड़ाव था। अनेक बड़े साधु-संत अक्सर उनसे मिलने के लिए आया करते थे। अपनी मृदु भाषा व व्यवहार से वह हर किसी को अपना बना लेते थे। कहा कि आज वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादे हमेशा जिंदा रहेगी। उन्होंने सभी लोगों से महंत भगवतपुरी महाराज के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस मौके पर राकेश, अजय, रणवीर, मनीष, लवकुश, अतुल आदि थे।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page