महंत भगवतपुरी को दी श्रद्धांजलि
- Kumar Nandan Pathak
- 8 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन
केपीपीएन संवाददाता
भगवतपुरी महाराज के विचारों को अपने जीवन में उतारे
प्रमुख समाज सेवी संजय डीलर ने खट्टा प्रहलादपुर गांव के महंत भगवतपुरी महाराज की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
इस मौके पर संजय डीलर ने कहा कि महंत भगवतपुरी महाराज हमेशा सामाजिक व धार्मिक कार्यों में आगे रहते थे। उन्होंने लोगों को धर्म से जोड़ने का काम किया और लोगों को समाज सुधार के लिए जागरूक किया। हरिद्वार से लेकर कई राज्यों के लोगों से उनका जुड़ाव था। अनेक बड़े साधु-संत अक्सर उनसे मिलने के लिए आया करते थे। अपनी मृदु भाषा व व्यवहार से वह हर किसी को अपना बना लेते थे। कहा कि आज वह हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी यादे हमेशा जिंदा रहेगी। उन्होंने सभी लोगों से महंत भगवतपुरी महाराज के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में उतारने की बात कही। इस मौके पर राकेश, अजय, रणवीर, मनीष, लवकुश, अतुल आदि थे।








टिप्पणियां