महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अंतर्गत किशोरियों का मिर्जामुराद थाने का भ्रमण
- Kumar Nandan Pathak
- 13 दिस॰ 2020
- 2 मिनट पठन

संवाददाता मुस्ताक आलम
एशियन ब्रिज इंडिया,फेम इंडिया,सहयोग लखनऊ और शाधिका टीम के साथियों के सयुंक्त तत्वावधान में महिला हिंसा विरोधी पखवाड़े के अंर्तगत आराजीलाईन ब्लॉक के बेनीपुर बाज़ार से किशोरियों ने साइकिल रैली निकाला जिसमे महिला हिंसा बन्द करो, चुप्पी तोड़ो-हिंसा रोको, महिला हिंसा पर चुप्पी अब और नहीं आदि नारे लगाते हुये मिर्जामुराद थाने पहुँची और थाने पहुँच कर सभा की गई कार्यक्रम का संचालन करती नीति ने किशोरियों और पुलिस में सामंजस्य का बैठाते हुए दोस्ताना व्यवहार और डर भागने हेतु प्रेरित किया, प्रशाशन के तहत मिलने वाली सहायता और सुविधा के बारे में विस्तार से बताया, थानाध्यक्ष सुनील दत्त दुबे ने मिर्जामुराद ने विस्तार से लड़कियों की उनके अधिकार और विभिन्न कानूनों की जानकारी दिया।लड़कियों और महिलाओं को आपातकाल के दौरान मदद के लिये शुरू किए गये हेल्पलाइन नम्बर 112,181,1090,1098 का इस्तेमाल करने के बारे में बताया और किशोरियों से अपील की कि आपके साथ हो रही हिंसा के लिये आगे आना पड़ेगा खुल कर बोलना होगा, आप सब यह ठान ले कि महिला हिंसा कानून का गलत प्रयोग न करेगे न होने देंगे। किशोरियों द्वारा सवालों का खुला सत्र चलाया गया और कार्यक्रम में महिला पुलिस के द्वारा इस समय चल रही मिशन शक्ति के तहत महिला हैल्प डेस्क,थाने का बंदीगृह और FIR स्थल का भ्रमण कराया और बताया कि कभी भी आप को किसी तरह की समस्या हो तो हम आप की मदद में 24 घंटे आप की सहायता में है आज के इस कार्यक्रम में बेनीपुर, नागेपुर और गनेशपुर की 40 किशोरियों की भागीदारी रही जिसमें रोशनी, किरन ज्योति और सोनी ने बढ़ चढ़ कर अपनी बातों को रखा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूसा भाई ने किया एशियन ब्रिज इंडिया से सरिता जी और रणविजय ने सबका स्वागत किया, ज्योति द्वारा धन्यवाद दिया।








टिप्पणियां