top of page

मानकनगर मामले में छात्र को मिला इंसाफ, इंस्पेक्टर एसीपी सहित डीसीपी साहब की तारीफ

ree

लखनऊ।सिविल की तैयारी कर रहे छात्र के साथ पुलिसकर्मी द्वारा दो दिन पूर्व हुई मारपीट के प्रकरण में हुई निष्पक्ष कार्रवाई की पीड़ित ने की सराहना ,सिविल सर्विस की तैयारी करने वाले छात्र विनीत के साथ मानक नगर थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल द्वारा मारपीट के बाद विनीत ने बताया कि पुलिस की अब तक की कार्यवाही से वह पूरी तरह से संतुष्ट हैं।

वहीं विनीत ने कहा कि मैंने सभी आरोपी पुलिस कर्मचारियों को माफ कर दिया, मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से किसी की नौकरी जाए। वहीं विनीत ने कमिश्नरेट पुलिस के डीसीपी पश्चिमी राहुल राज एसीपी काकोरी व इंस्पेक्टर मानक नगर ने इस पूरे प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही की है तथा हमारा सहयोग भी किया है। साथ ही बताया कि जिन कर्मचारियों ने मेरे साथ मारपीट की उनके खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही की है रात में मेरी मुलाकात थाने पर किसी उपनिरीक्षक से हुई थी। उस उपनिरीक्षक ने एफआईआर न लिखवाने की बात कही थी।डीसीपी पश्चिमी राहुल राज एसीपी काकोरी व इंस्पेक्टर मानक नगर ने पूरी घटना के दौरान मुझे सपोर्ट किया। ‌जिससे मैं तहे दिल से उनका शुक्रिया अदा करता हूं।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page