top of page

योगी की सड़के देती है मौत का दावत, गड्ढ़े में तब्दील है सड़कें


बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम विग्गह निवासिनी व समाजसेविका कुमुदलता सिंह बिल्थरारोड में चौकिया व तेंदुआ के बीच जर्जर राजमार्ग के बीच बने किसी बड़े गड्ढे में बाईक से गिरकर चोटिल हो गयी। घटना रविवार की शाम करीब पौने पांच बजे की है। उनका प्राथमिक उपचार सीएचसी सीयर में कराया गया। इस जर्जर राजमार्ग पर आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। मार्ग समतलीकरण के नाम पर दो चार ट्राली इट के टुकड़े गिराकर लोक निर्माण विभाग मुक्त हो चुका है। अन्दर खाने से पता तो यह चल रहा है कि इस मार्ग का कागजो में समतलीकरण हो चुका है, और धन की बन्दर बांट हो चुकी है। सपा के नगर अध्यक्ष शिवम बर्नवाल ने डीएम बलिया का ध्यान जनहित में व्यक्तिगत रूप से समस्या से निदान हेतु आकृष्ट कराया है।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page