रमज़ान में मिलता है सत्तर गुना सवाव, मुफ्ती रिज़वान
- Kumar Nandan Pathak
- 1 अप्रैल 2022
- 2 मिनट पठन

के पी पी एन संवाददाता नईम सेख कन्नौज
समधनकन्नौजरमजान का मुबारक महीना आने वाला है अल्लाह तआला ने इस महीने को बड़ा ही खैर व बरकत वाला बनाया है यह महीना वह है जिस मे रोजे रखना फर्ज और जरूरी और दीन ए इस्लाम के बुनियादी आमाल मे से है बगैर शरई उज्र के रोजे न रखना बहुत बड़ा गुनाह और जुर्म है हर मुसलमान पर जरूरी है कि रमज़ान का बहुत ऐहतिराम करें सारी इबादतों को खूब ज्यादा से ज्यादा अदा करें नमाज का एहतिमाम और पाबंदी करें कुरान पाक की तिलावत करें इसी महीने मे कुरान पाक का नुजूल हुवा है अल्लाह तआला की याद, जिक्र और दुआ मे गुनाहों से तोबा व इस्तिगफार मे नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम पर दुरूद व सलाम मे इस महीने को गुजारें इस महीने मे नेकियों का सवाब और दिनो से 70 गुना बढ़ा दिया जाता है इसलिए हर तरह से खूब ज्यादा से ज्यादा सवाब कमाने की और आखिरत को बेहतर बनाने की कोशिश करना चाहिए बेकार की बातों और कामों से दूर रहें और इबादतों के साथ साथ इस महीने में अपने माल को राहे खुदा में खर्च करके खूब सदका व खैरात करना चाहिए
तरावीह की नमाज जो इशा के बाद 20 रकात हैं पूरे महीने पाबन्दी से अदा करें
इस महीने की आखिरी 10 दिनों मे ऐतिकाफ किया जाता है यह बड़ी अहम और मसनून इबादत है
यह महीना बड़ा ही कीमती है उस की कद्र करें
इस महीने मे एक रात बड़ी अजमत वाली आती है जिसे शब ए कद्र कहते है इस रात मे इबादत का सवाब आम दिनों की हजार महीनों की रातों की इबादत के सवाब से बढ़कर है
यह महीना हमदर्दी का महीना है इस महीने में गरीब और जरूरतमंदों और मोहताजो की मदद करना भूखे को खाना खिलाना प्यासे को पानी पिलाना नगों को कपड़े पहनाना बहुत बड़ा सवाब रखता है ।
Comments