राधा कुंज कालोनी में 'शिक्षिका' के नाम पर शर्मनाक कारनामे, मोहल्ले में फैली दहशत का माहौल!
- Kumar Nandan Pathak
- 31 जुल॰
- 2 मिनट पठन
लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तरधौना, राधा कुंज कालोनी में रहने वाली जूनियर हाई स्कूल डल्लूखेड़ा (बाराबंकी) की शिक्षिका श्रीमती रतन माला शुक्ला पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। मोहल्लेवासियों का कहना है कि रतन माला स्कूल में नियमित रूप से हाजिरी नहीं देतीं, बावजूद इसके उनकी उपस्थिति दर्ज की जाती है। स्थानीय लोगों का दावा है कि वह खुलेआम कहती हैं – "मेरी मंत्रियों से जान-पहचान हो गई है, विद्यालय जाऊं या न जाऊं, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।" आरोपों के अनुसार, उनके करीबी उपेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रामू, जिन पर पहले से ही संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है, कथित तौर पर राजनीतिक रसूख दिखाकर उन्हें संरक्षण देते हैं।
बताया जा रहा है कि श्रीमती रतन माला का व्यवहार स्थानीय पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के प्रति बेहद अमर्यादित है। वह अक्सर मोहल्ले के लोगों के साथ गाली-गलौज व धमकाने जैसी हरकतें करती रहती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने घर में चार CCTV कैमरे इस प्रकार लगवा रखे हैं कि पड़ोसियों के गेट सीधे उनके कैमरों की रेंज में आते हैं, जिससे वह उनकी हर गतिविधि पर नजर रख सकें। मोहल्लेवालों का कहना है कि ये वीडियो व फोटो अक्सर वह निजी दुश्मनी निभाने में इस्तेमाल करती हैं।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि रतन माला ने अब तक कई पड़ोसियों पर IGRS पोर्टल के माध्यम से झूठे आरोप लगाए हैं – किसी पर बलात्कार, तो किसी पर अपने बेटे की हत्या का आरोप मढ़ चुकी हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि ये सब खेल उपेन्द्र प्रताप सिंह की शह पर होता है, जो पर्दे के पीछे से रतन माला और एक ध्रुव दुबे को आगे कर के विरोधियों को निशाना बनवाते हैं। मोहल्ले में यह चर्चा भी गर्म है कि रतन माला के अपने पति से संबंध सामान्य नहीं हैं, क्योंकि पिछले 10-11 महीनों में वे एक बार भी यहां नहीं दिखे, न ही किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल हुए।
यह पूरा मामला अब स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग के लिए एक गंभीर चेतावनी है। मोहल्लेवासियों ने मांग की है कि रतन माला शुक्ला के स्कूल में पूरे एक वर्ष की उपस्थिति की जांच हो, कॉल डिटेल्स खंगाली जाएं और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की सत्यता की निष्पक्ष जांच हो, ताकि मोहल्ले में फिर से शांति और विश्वास का माहौल बन सके।








टिप्पणियां