top of page

राष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर हाटा मुख्य अतिथि साहिल अहमद


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर



कसया कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हाटा बिकास खण्ड के ग्राम भठही बाबू में युवा विकास दल के तत्वावधान में मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय पर गांव में कार्यरत शिक्षिकाओं व रसोईयों को सम्मानित किया गया। तय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि साहिल अहमद ने कहा कि महिलाएं समाज की केंद्र बिंदु हैं। इनको सशक्त बनाकर हम न सिर्फ अपने घर को सशक्त करेंगे बल्कि हमारा सम्पूर्ण समाज भी सशक्त होगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज यादव ने किया। कार्यक्रम को रमेश जायसवाल, खालिद सिद्दीकी, डॉ0 हरिओम मिश्र ने भी संबोधित किया।सम्मानित होने वाली महिलाओं में शिक्षिका शैलवी वर्मा एवं प्रियंका यादव व रसोईयां सुभद्रा देवी, संझारी देवी, चंद्रावती देवी, रूपा देवी, आशा देवी, रमावती देवी व शमसीरा शामिल रही।

कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार व आभार हरेंद्र यादव ने किया इस अवसर पर ग्राम प्रधान सुभाष कान्दू, हैदर वसीम अनिल तिवारी, राजू कुमार, पेशकार गोंड़, निकेश गोस्वामी, फिरोज अहमद, भगवती प्रसाद, राम प्रसाद, बलिस्टर भारती, अलाउदीन, राज किशोर सहित विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

टिप्पणियां


bottom of page