रिहायशी झोपड़ी में लगी आग,सामान जला
- Kumar Nandan Pathak
- 12 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर
कसया थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर टोला दीनापट्टी में शनिवार को दिन में करीब 3 बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण एक रिहायशी झोपड़ी सहित उसमें रखा हजारों का सामान जल कर राख हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोहन यादव पुत्र स्व कन्हैया यादव की रिहायशी झोपड़ी से शनिवार को दिन के 3बजे धुआं निकलता देख अगल बगल के निवासियों ने शोर मचाना शुरू किया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक उक्त झोपड़ी और उसमे रखा कपडा, गेहूं,चौकी व फर्नीचर हेतु रखी लकड़ी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की तत्परता का परिणाम रहा है आग अगल बगल नहीं बढ पायी। खबर लिखे जाने तक अग्नि समन यन्त्र नहीं पहुंच पाया था।इस बावत पुछे जाने पर हल्का लेखपाल शैलेश कुमार दुबे ने बताया कि अभी ऐसी कोई जानकारी मिल नहीं पायी है पता करके आग से हुई क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दी जाएगी








टिप्पणियां