लक्ष्य टीम अयोध्या द्वारा निःशुल्क लक्ष्य कोचिंग सेन्टर का हुआ शुभारंभ
- Kumar Nandan Pathak
- 1 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या
महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नगरीय क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचलों तक में स्थित शिव मंदिरों में मंगलवार की सुबह
से लेकर दोपहर तक जलाभिषेक करने वाले भक्तों का तांता लगा रहा | वाजिदपुर पटरंगा मंडी जखोली बहोरीकपुर दिवाली खुरदा रोजा गांव
नगर के कटरा मोहल्ले में स्थित हनुमान किला मंदिर अकबर गंज शिवपुरी पूरे गुलाम मखदूम नयागंज पूरे मलिक कायस्थाना काशीपुर शेखाना नवाब बाजार नरियापार वजीरगंज कोठी सहित कई अन्य मोहल्लों में स्थित शिव मंदिरों एवं शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ जल चढ़ाने एवं पूजा अर्चना करने के लिए रही |
इस अवसर पर क्षेत्र की सभी मंदिरों की फूल मालाओं एवं बिजली के झालरों से सजावट की गई तथा दिनभर धार्मिक गीत व भजन बजते रहे |बड़ी संख्या में भक्तों ने व्रत भी रखा |
नगर के अकबरगंज शिवपुरी एवं पूरे गुलाम मखदूम मोहल्ले से रात में शिव बारात निकालने की तैयारी में भक्तगण जुटे रहे |
ग्रामीण अंचलों में भी महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाये जाने की खबर है |








टिप्पणियां