लखनऊ पुलिस का दिल दहला देने वाला कारनामा आया सामने
- Kumar Nandan Pathak
- 11 फ़र॰ 2021
- 1 मिनट पठन
अपडेट करने की तारीख: 11 फ़र॰ 2021
केपीपीएन संवाददाता
लखनऊ: हसनगंज थाने की पुलिस पर लगा युवक को थर्ड डिग्री देने का आरोप हालत देखकर किसी की भी कांप जाएगी रूह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की तस्दीक पीड़ित के बेटे अंकित रस्तोगी ने की है।पीड़ित के बेटे अंकित रस्तोगी का कहना है कि यह वीडियो १० फरवरी का है और हसनगंज पुलिस द्वारा उसके पिता को थर्ड डिग्री दी गई है। वहीं अंकित रस्तोगी का यह भी कहना है कि डॉक्टर से विवाद के चलते तीन वर्ष पूर्व सन् 2018 में भी उसके पिता के पास से असलहा दिखाकर झूठे मुकदमे में फसाकर पुलिस ने जेल भेज दिया था। वहीं पीड़ित के बेटे के अनुसार आईटी चौराहे के पास रहने वाले किसी डॉक्टर के यहां पीड़ित गाड़ी चलाता था वेतन को लेकर हुआ था विवाद,कल देर शाम उसी बात को लेकर जब वह हसनगंज थाने गया तो उसकी पिटाई कर दी गई वायरल वीडियो १०फरवरी का ही है,पीड़ित के बेटे अंकित रस्तोगी का कहना है कि मेरे पिता के साथ मारपीट हुई है और हसनगंज थाने ले जाकर उन्हें काफी मारा पीटा गया है,वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है और यह वीडियो 2 साल पुराना है ।








टिप्पणियां