लखनऊ में आज आदर्श व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आयोजित बैठक के संबंध में
- Kumar Nandan Pathak
- 6 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन
संवाददाता शुभम गुप्ता

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की एक बैठक आज दिनांक 6 जनवरी दिन बुधवार पुरनिया चौराहे पर चीफ बीट होटल में संपन्न हुई उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डीसीपी नॉर्थ रईस अख्तर जी आईपीएस, विशिष्ट अतिथि के रूप में एडीसीपी श्री राजेश श्रीवास्तव जी एवं एसीपी अखिलेश सिंह उपस्थित रहे, सभी पुलिस के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया, जिसमें मुख्य रुप से सर्राफा व्यापारियों की दुकान बंद करने का समय पुलिस गश्त बढ़ाने, थाना मड़ियांव के अंतर्गत घैला पुल एवं बंधे रोड पर अराजक तत्वों द्वारा लग रहा है जमावड़े पर , व्यापारियों की दुकानों की सुरक्षा हेतु रात्रि गश्त बढ़ाने, आदि प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई. डीसीपी रईस अख्तर जी एवं एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव द्वारा व्यापारियों को नव वर्ष में पुलिस की नवीन कार्यशैली का एवं उनकी सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी एवं उनकी टीम द्वारा इंदिरा नगर में हुई लूट कांड घटना के त्वरित खुलासे पर डीसीपी जी एवं उनकी समस्त पुलिस टीम का "पुलिस शौर्य सम्मान" देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर संगठन के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।








टिप्पणियां