विधायक के प्रयास से अंडरपास स्वीकृत
- Kumar Nandan Pathak
- 5 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन
बिजेंद कुमार इटौंजा
बीकेटी- बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगुवामऊ-धिनोहरी रोड पर अंडरपास बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा पिछले 06 महीने से धरना दिया जा रहा था जिसको क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया था जिसमें विधायक ने एनएचएआई द्वारा अंडर पास बनाने के लिए के लिए स्वीकृति पत्र उक्त कार्यक्रम में ग्रामीणों को सौंपा । उक्त कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी, एनएचएआई के अधिकारी, एसडीएम बीकेटी नवीन चन्द्र, एसएचओ बीकेटी, व कार्यक्रम संयोजक गनेश रावत सहित सैकड़ों ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे ।








टिप्पणियां