विधायक ने की जनसुनवाई व फांगिग मशीन को दिखाई हरी झंडी
- Kumar Nandan Pathak
- 4 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन

संवाददाता बृजेंद्र कुमार
बीकेटी- बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बिजली घर साढामऊ व पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर क्षेत्रीय विधायक अविनाश त्रिवेदी ने चौपाल लगाकर जनसुनवाई की वही विधायक के मीडिया प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि बिजली घर पर सबसे ज्यादा मीटरों के बिल रीडिंग की समस्या आयी जिसके समाधान हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया इसके अलावा विधायक निधि से नगर पंचायत महोना को करीब 10 लाख रुपये की लागत से ट्रैक्टर एवं हाफड़ाला व फांगिग मशीन उपलब्ध कराकर हरी झंडी दिखाई उक्त कार्यक्रम के दौरान अधीक्षण अभियंता वी०के०चौधरी, एक्सईएन हनुमान मिश्रा व एसडीओ बीकेटी,नगर पंचायत महोना इशरत बेग, मण्डल अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, गौरव सिंह, राजीव कश्यप सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।








टिप्पणियां