विधालय खुलने से शिक्षकों व छात्रोंके खिले चहरे
- Kumar Nandan Pathak
- 1 मार्च 2021
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन संवाददाता संभल/पंवासा । आज 1 मार्च को सरकार की गाइड लाइन के अनुसार लगभग 1 वर्ष बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय को खोला गया विद्यालय खुलने से शिक्षकों में भी उत्साह देखने को मिला व छात्र छात्राओं को रिझाने के लिए व उनके स्वागत में कई विद्यालयों को गुब्बारों फूलों आदि से सजाया गया था जिसमें पंवासा विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरैटा, को पूर्ण रूप से सजाया गया छात्र छात्रों में भी उत्साह देखने को मिला विद्यालय में प्रवेश के दौरान अध्यापकों के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को सैनेटाइजर से सैनेटाइज किया गया व मास्क का विशेष ध्यान रखा गया बच्चों में आपस में बच्चों को आपस में दूरी बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए छात्र छात्राओं को का तिलक लगाकर स्वागत किया गया प्रार्थना व राष्ट्रगान के बाद बच्चे खुशी खुशी अपनी कक्षाओं में पहुंचे जहां उन्होंने कक्षाएं सजी हुई देखकर चेहरे खिल उठे जश्न जैसा माहौल था साथ-साथ विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद रहा जिसमें शिखा गुप्ता रजनीश कुमार मित्रपाल योगेंद्र सिंह महारानी भारती कसाना अनीता शर्मा मोनी देवी आदि शिक्षक गण उपस्थित रहे








टिप्पणियां