वन माफियाओं ने अलग अलग गाँवों से काटे शीशम व नीम के पेड़
- Kumar Nandan Pathak
- 9 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन
संवाददाता मोहम्मद इरफान
खीरों (रायबरेली) 09 जनवरी - थाना क्षेत्र के अलग-अलग गाँवों में वन माफियाओं द्वारा हरे शीशम व नीम के पेड़ काटकर लकड़ी उठा ले गए । पेड़ काटने की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय वनरक्षक ने मौके पर जाकर जांच किया । तथा जांच में मामला सही पाए जाने पर संबंधित पेड़ मालिक व उसको काटने वाले ठेकेदार के बिरुद्ध शिकायती पत्र दिया है । जिसके बाद खीरों पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दिया है ।
क्षेत्रीय वनरक्षक मनीष कुमार ने बताया कि धुराई गांव में देवन्दापुर रायबरेली निवासी कमलेश सोनकर बिना परमिट के हरे नीम व आम के कई पेंड़ चोरी से काट कर लकड़ी गायब कर दिया है । जबकि दूसरी घटना में पाहो गाँव निवासी सत्येन्द्र सिंह के हिंदुपुर गांव के पास दस शीशम के पेड़ों को गुरुबक्सगंज क्षेत्र के गाँव गोझरी गांव निवासी लाला पुत्र अज्ञात ने बिना परमिट के चोरी से काटकर लकड़ी गायब कर दिया है । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि वन रक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कराकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।








टिप्पणियां