top of page

विद्यालय से अध्यापक रहे नदारद


ree

विद्यालय से अध्यापक रहे नदारद

मुनीर अहमद अंसारी


वाजिदपुर अयोध्या

खबरें रुदौली जनपद अयोध्या से प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर पूरेमलना में समय से नहीं आते हैं

अध्यापक इस विद्यालय में शिक्षामित्र को छोड़कर अन्य अध्यापक रहते हैं अनुपस्थित।इस विद्यालय में हो रही शिक्षा को लेकर जब मीडिया की टीम प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर पूरे मलना 9,55पर पहुंची तो विद्यालय की अध्यापिका उमा श्रीवास्तव आती हुई दिखाई दी तो वहीं अन्य अध्यापक पूरी तरह विद्यालय से अनुपस्थित रहे।जब इस विद्यालय के अध्यापकों के अनुपस्थित रहने की जानकारी खंड शिक्षा अधिकारी पंकज मिश्रा की गई तो उन्होंने बताया कि इसकी हमें जानकारी नहीं थी अब जानकारी हुई है विद्यालय न आने वाले अध्यापकों की जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी

टिप्पणियां


bottom of page