top of page

शिक्षक योगाभ्यास प्रतियोगिता में महिला वर्ग शमा यादव ने पाया प्रथम स्थान


ree

संवाददाता जतन सिंह

चरखारी(महोबा)जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सभागार मे आयोजित योगाभ्यास प्रतियोगिता में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया प्रतिभाग

प्रतियोगिता के उद्घाटन में प्राचार्य संतोष कुमार सक्सेना ने कहा कि योग से बिमारियों से निजात मिलती है निरोग के लिए प्रति दिन योगाभ्यास करना चाहिए।

ree

डायट में आयोजित योगाभ्यास प्रतियोगिता में पुरूष शाखा पुरुष वर्ग में देवेश खरे व महिला वर्ग शिक्षका में शमा यादव को निर्णायक मंड़ल ने चुना।

निर्णायक मंड़ल पंतजलि के जिला योग प्रभारी गनेश दीक्षित,डायट प्रवक्ता आशुतोष कुमार व दिव्या श्रीवास्तव,रही।

ree

प्रतियोगिता में प्रियंका खरे,पूनम द्विवेदी,प्रतिज्ञा त्रिवेदी,शिक्षक वर्ग से मानगिरि गोस्वामी,महेश गुप्ता,यादवेद्र कुमार,मोहनलाल,अनिल कुमार आदि ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में जिला व्यायाम शिक्षक आदित्यमणि शर्मा,डायट प्रधक्ता में रणधीर दत्त,अमित कुमार, राजू सरोज,कृष्ण गोपाल अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page