top of page

शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से प्रफुल्लित जिले के भाजपा नेताओं ने दी बधाई


ree


बाराबंकी 5 दिसम्बर

शिक्षक स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से प्रफुल्लित जिले के भाजपा नेताओं ने आज राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पिछड़ा आयोग के उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से मिलकर उनको हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीं। प्रदेश अध्यक्ष से मिलने वालों में प्रमुख रूप से शामिल भाजपा नेता अलीम राईन ने स्वतंत्र देव सिंह को फूलों के हार पहनाकर उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में मिली इस ऐतिहासिक जीत ने यह पूरी तरह साबित कर दिया है कि भाजपा सरकार एक ऐसी जनप्रिय सरकार है जिसको सभी वर्ग तहे दिल से अपना समझते हैं और क्यों ना हो जबकि भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसान नौजवान छात्र एवं महिलाओं समेत सभी वर्गों का अप्रत्याशित उद्धार बड़े पैमाने पर जो हुआ है उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार में कौन कह सकता है कि वह सरकारी योजनाओं के लाभ से महरूम रहा है बड़े गर्व का विषय है कि आज समाज के पढ़े-लिखे तबके ने भाजपा प्रत्याशियों को सिर आंखों पर बैठा कर उनको शिक्षक स्नातक चुनाव में पूरे स्नेह के साथ भारी मतों से विजई बनाया है उन्होंने चुनाव में रात दिन मेहनत करने वालेपार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों को भी तहे दिल से मुबारकबाद पेश की उल्लेखनीय है कि इस मौके पर डॉ राम हेत विश्वकर्मा दर्दा अंसारी राशिद अंसारी जियाउल अंसारी आदि ने भी प्रदेश अध्यक्ष को फूल माला पहनाकर उनको चुनाव में जीत हासिल करने की बधाई दी।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page