शराब के ठेके को लूटने का प्रयास
- Kumar Nandan Pathak
- 28 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

के पी पी एन संवाददाता अल्लाह रख्खा
औंछा मैनपुरी कल दिनांक 27/03/2022 करीब रात के आठ के करीब तीन अज्ञात बदमास गाड़ी पल्सर से में असला के साथ आए और शराब के ठेके को लूटने का प्रयास किया शराब के ठेकेदार ने हंगामा मचा दिया तो मौके पर प्रवीन कुमार दुकानदार को एक बदमाश ने तमंचा लेकर धमकाने लगा मारने के और आसमानी फायर किया में बाल बाल बड़ी मुश्किल से बचा गांव वाले लोगो को देखकर फरार हो गए मौके पर पुलिस पहुंच गई जांच करी और बदमाशो की तलाश जारी है
Comments