top of page

शासन से पशु चिकित्सा विभाग को प्राप्त हो जायेगी एम्बुलेंस


ree

मुनीर अहमद अंसारी



वाजिदपुर अयोध्या

जिले में अब जल्द ही पशुओं के लिए भी एंबुलेंस सेवा शुरू होगी। जो 102 व 108 एंबुलेंस की तर्ज पर कार्य करेंगी। बस एक काल पर एंबुलेंस पहुंचेगी और बीमार व चोटिल पशुओं का उपचार होगा। स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पशु अस्पताल तक पहुंचाने का भी कार्य करेंगी। शासन की ओर से मोबाइल वेटरनरी यूनिट एंबुलेंस सेवा के नाम से शुरू हो रही इस सेवा के तहत जिले को पांच एंबुलेंस पहले चरण में मिलेगी ।

पशुपालक अपने बीमार पशुओं के इलाज के लिए फोन कर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए लखनऊ में कंट्रोल रूम स्थापित हो रहा है। जहां काल सेंटर रहेगा। फोन जाने पर 15 मिनट के अंदर यह एंबुलेंस उस स्थान पर पहुंच जाएगी और पशुओं को समय पर उचित इलाज उपलब्ध कराएगी। एक एंबुलेंस पर एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट व एक चालक तैनात रहेगा। अभी तक बहुत से पशुपालक अपने बीमार पशु का उपचार नहीं करा पाते थे वह घरेलू उपचार से ही काम चलाते थे इसके अलावा सड़कों पर बीमार व चोटिल पड़े मवेशी का भी इलाज संभव नहीं पाता था । पशुओं के लिए एंबुलेंस की सेवा शुरू होने से उन पशुओं को भी समय से उपचार मिल जाएगा ऐसे में अब लोग बीमार या चोटिल पशुओं को देख तत्काल 102 व 108 की तरह पशुओं के लिए संचालित 1962 नंबर पर सूचना देंगे । सूचना पर एंबुलेंस उस स्थान पर 15 से 20 मिनट में पहुंच जाएगी जिससे बीमार व चोटिल पशुओं का समय पर उपचार मिल जाएगा , पशुओं के लिए एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी । इस सेवा के नोडल अधिकारी मिथिलेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक बीमार व चोटिल पशुओं के उपचार 1962 नंबर डायल करने पर यह सेवा मिलेगी , उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल तक शासन से पशु चिकित्सा विभाग को एम्बुलेंस प्राप्त हो जायेगी

टिप्पणियां


bottom of page