श्री मृत्युंज्जय महादेव मंदिर में भव्य कलश यात्रा संपन्न
- Kumar Nandan Pathak
- 24 फ़र॰
- 1 मिनट पठन

लखनऊ, जानकीपुरम में श्री मृत्युंज्जय महादेव मंदिर, जानकीपुरम विस्तार स्थित सेक्टर-2 में भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सुबह लगभग 10:00 बजे नवीन थाना परिसर से आरंभ हुई। श्रद्धालुओं की इस यात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट, रथ, बैंडबाजे की भव्य झलक देखने को मिली। पीले वस्त्र धारण किए, सिर पर लाल पगड़ी बांधे और हाथों में कलश लिए सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुष इसमें शामिल हुए।

कलश यात्रा ने जानकीपुरम नवीन थाना परिसर से मुलायम तिराहा, जानकी मंदिर, मड़ियांव गांव रामलीला मैदान, मामा चौराहा और 60 फीट रोड होते हुए सेक्टर-2 स्थित श्री मृत्युंज्जय महादेव मंदिर तक अपनी यात्रा पूरी की।

मुख्य यजमान, जानकीपुरम के इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह ने शिव दरबार, राम दरबार, हनुमान और राधा-कृष्ण की मूर्तियों का विधिवत पूजन कर उनकी स्थापना की। इस अवसर पर विनय कृष्ण पांडेय, अरविंद गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, अंशुल, संतोष शुक्ला, गोपाल यादव, हिमांशु सिंह, जितेंद्र कुमार यादव (पत्रकार),

एसआई जितेंद्र पटेल, राधेश्याम यादव, किसान नेता कमलेश यादव, राजू गुप्ता, पार्षद दीपक लोधी, गौरव तिवारी समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कलश यात्रा के दौरान भक्ति और उत्साह का वातावरण बना रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे जोश के साथ भाग लिया।








टिप्पणियां