साइकिल को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर रोड पर पलटा टेंपो, एक की मौत 6घायल
- Kumar Nandan Pathak
- 1 मार्च 2021
- 1 मिनट पठन
केपीपीएन संवाददाता संभल/ बबराला।
बबराला बदायूं हाईवे पर नेहरू चौक के नजदीक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड पर पलटा टेंपो एक वृद्ध की मौत महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल घायलों को सीएचसी मैं कराया भर्ती डॉक्टर ने महिला सहित दो लोगों की हालत को गंभीर बताते हुए किया अलीगढ़ रेफर बाकी लोगों को उपचार देकर भेजा घर।
जुनावई से बबराला की तरफ सवारी भरकर जा रहे टेंपो चालक ने बबराला बदायूं हाईवे पर नेहरू चौक के नजदीक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर रोड पर पलटा टेंपो गुन्नौर क्षेत्र के गांव निवासी मैढोली मुकदमसिहं पुत्र लटूरी सिहं जुनावई से टेंपो में बैठकर रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर में अपनी बेटी के पास जा रहे थे तभी अचानक बबराला बदायूं हाईवे पर नेहरू चौक के नजदीक रोड पर टेंपो पलट गया जिसमें मुकदम सिंह की मृत्यु हो गई और गुनौर के कस्बा टंकी मोहल्ला निवासी भगत सिंह एवं रानी सहित आधा दर्जन लोग घायल वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी मौके पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायलों को सीएससी गुन्नौर पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मुकदम सिंह को मृतक घोषित कर दिया जबकि भगत सिंह एवं रानी की हालत को गंभीर देखते हुए अलीगढ़ रेफर किया बाकी घायलों को उपचार देकर घर भेजा।








टिप्पणियां