top of page

सीएसआईआर-सीमैप ने मेसर्स हेपी की,हैदराबाद के साथ रिलैक्सोमैप समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

सीएसआईआर-सीमैप ने मेसर्स हेपी की, हैदराबाद के साथ रिलैक्सोमैप बनाने की तकनीक के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए


ree

सीएसआईआर.केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीएसआईआर-सीमैप), लखनऊ ने हर्बल रिलैक्सोमैप, बनाने की तकनीक को मेसर्स हेपी की, हैदराबाद को हस्तांतरित किया है | कंपनी ने सीएसआईआर-सीमैप से रिलैक्सोमैप तकनीकी को प्राप्त कर अपने ब्रांड का उत्पाद बाजार में उतारेंगे |


रिलैक्सोमैप, जोड़ों का दर्द, थकावट और तनाव के परिणाम स्वरूप उत्पन्न दर्द में राहत के लिए होता है | यह पूर्णतया हर्बल एवं सुगंधित तेलों द्वारा निर्मित होने के कारण इसका शरीर पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है | इस समझौते पत्र पर मेसर्स हेपी की, हैदराबाद के निदेशक, श्री विजय शारदा एवं सीएसआईआर-सीमैप के प्रशासन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए गये|


सीएसआईआर-सीमैप के निदेशक डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने बताया कि इन हर्बल उत्पादों को सीएसआईआर-सीमैप द्वारा वैज्ञानिक रूप से परीक्षण किया गया है |ये उत्पाद ज्यादातर सगंध एवं औषधीय पौधों से बने होते हैं और इस कंपनी द्वारा उनके उत्पादन से देश में औषधीय एवं सगंध पौधों की खेती करने वाले किसानों को भी आर्थिक लाभ होगा | इस मौके पर डॉ. रमेश श्रीवास्तव, प्रमुख, व्यापार विकास विभाग भी मौजूद थेI

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page