top of page

सैकड़ों लोगों से समूह के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर घर से फरार हुए वंटी,बबली


ree

संवाददाता शुभम गुप्ता

सैकड़ों लोगों से समूह के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर घर से फरार हुए वंटी,बबली


लोगों का आरोप है कि सरिता पांडे नाम की महिला और उसका पति जितेंद्र पांडे सहयोगी करन राठौर फैजुल्लागंज ने झांसा देकर यह ठगी की है।



आरोपी अपने घर से मेन गेट का ताला लगा कर घर के पीछे से चुपके से फरार हुई है।



लोगों का कहना है कि महिला यहां पिछले 12 साल से रह रही थी। और लोगों में विस्वास जमा कर धोखाधड़ी कर चली गई.


आरोपी के घर के सामने पहुँचे पीड़ित


मड़ियाव थाना क्षेत्र अंतर्गत की घटना

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page