संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की हुई मौत
- Kumar Nandan Pathak
- 7 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के बेदुआ मुहल्ले में शनिवार की देरशाम संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटककर किशोर की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर निवासी बेचू अपने परिवार को लेकर कुछ वर्षो से बेदुआ मुहल्ले में किराए के मकान में रहता था। बेचू के कुल सात लड़कें थे जिनमें एक के बाद एक पांच लड़कों की मौत पहले ही हो चुकी है । कुणाल (10 साल) अपने छोटे भाई के साथ दूसरी मंजिल पर खेल रहा था। रेलिंग में रस्सी थी। जिससे वह खेल रहा था। छोटा भाई नीचे चला आया। रस्सी कब गले मे फांसी का फंदा बन गयी किसी को पता ही नही चला।घटना की जानकारी तब हुई जब कुणाल की मां दूसरी मंजिल पर गयी। तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। घटना से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।








टिप्पणियां