स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए जिलाधिकारी व चरखारी विधायक ने लोहारी ग्राम में किया निरीक्षण
- Kumar Nandan Pathak
- 11 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
मंदिर गुमान विहारी ट्रस्ट की बैठक के बाद जिलाधिकारी व चरखारी विधायक ने लोहारी गांव में जाकर चरखारी विधानसभा में बनने वाले स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए जमीन का निरीक्षण किया ज्ञात हो कि,पिछले कई महीनों से चरखारी विधायक स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए भूमि चयन के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं इसी क्रम में जिला अधिकारी के साथ उन्होंने चरखारी के नजदीक स्पोर्ट्स कॉलेज को लगने वाली लगभग 50 एकड़ भूमि को देखा और संबंधित किसानों से बात भी की ।चरखारी विधायक श्री बृजभूषण राजपूत लगातार विधानसभा के विकास के लिए प्रयासरत है।








टिप्पणियां