top of page

सूरौठ कस्बे के सीताराम जी के मंदिर पर बुधवार को अन्नकूट महोत्सव प्रसादी का आयोजन


सूरौठ तहसील संवाददाता (टीटी शर्मा)


ree

06-01-21. सूरौठ तहसील के मेन मार्केट स्थित सीताराम जी के मंदिर पर बुधवार को अन्नकूट महोत्सव प्रसादी काआयोजन गया. भगवान शर्मा संजय विजयवर्गीय मनोज गुधैनिया संतोष नागरिया गोपाल शर्मा. ने जानकारी देते हुए बताया कि अन्नकूट प्रसादी की तैयारियों में महिलाये व पुरूष काम में सुबह से ही जुट गए प्रसादी तैयार हो जाने के बाद सबसे पहले धुव्र घटा से पधारे संत हरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज व मंदिर के महंत कल्याण प्रसाद शर्मा ने विधिवत रूप से सीताराम जी भगवान को अन्नकूट का भोग लगाकर आमजन के लिए प्रसादी वितरण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें आस-पास के गांवों के लोगो व गामीणो ने भी श्रद्धा भाव के साथ कढी बाजरे की प्रसादी ग्रहण की इस मौके पर आयोजन समिति सदस्य भगवान ठठेरा संजय विजयवर्गीय, ने बताया कि हरेेंद्र दास जी महाराज का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया इस मौके पर सतीश नागरिया राजू चतुर्वेदी धीरज तिवाड़ी प्रमोद तिवारी . शैलेंद्र गुधैनिया घनश्याम शर्मा केशव शर्मा भोले तिवारी सोनू गोयल यश तिवारी रवि शर्मा मूलचंद महावर गोलू शर्मा लाला गोयल लव्वूूतििवारी मिश्रा शर्मा. वििश्वा शर्मा आदि कस्बे के गणमान्य लोगों इस मौके पर उपस्थित रहे

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page