सचिन ने गोवा के कैसीनो के खिलाफ शुरू की कानूनी कार्रवाई
- Kumar Nandan Pathak
- 24 फ़र॰ 2022
- 1 मिनट पठन

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक गोवा के एक कसीनो पर उनके नाम व तस्वीर का गलत तरीके से इस्तेमाल किए जाने का आरोप लगाया है. सचिन का कहना है कि उनकी इजाजत के बिना ही उनकी बदली हुई तस्वीर का इस्तेमाल कर यह क्लब कर रहा है. भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वो इस पूरे मामले में कानून कार्रवाइ करने जा रहे हैं. सचिन ने ट्विटर के माध्यम से फैन्स को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मैंने कभी जूआ, तंबाकू उत्पाद और शराब के इस्तेमाल को टीवी पर एड के माध्यम से प्रचारित नहीं किया है








टिप्पणियां