सदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर लटका मिला युवक का शव
- Kumar Nandan Pathak
- 2 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन

जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्णन नाथ की चौकी नानक के अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर लटका मिला युवक का शव नानक चौकी के अंतर्गत मोहल्ला कृष्णा पुरम निवासी विकास चौधरी उर्फ नीटू पुत्र स्वर्गीय अमरजीत चौधरी ने मानसिक अपसाद के चलते कमरे को अंदर से बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या की यह घटना उस समय की जब परिवार के सभी सदस्य अपने गांव जो कि हरियाणा गये हुये थे घर में मृतक विकास चौधरी उर्फ नीटू व उनकी पत्नी मौके पर मौजूद थे मिली जानकारी के अनुसार घटना की रात्रि से पहले मृतक द्वारा अपने हाथों की नशो को काटा था क्योंकि जिस कमरे में लटका मिला शव वहां पर खून की फुहारे जमीन पर पड़ी पायी गयी परिवार के सदस्य घर पर न होने पर अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की पुलिस ने शव को पंचनामा भर के जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया








टिप्पणियां