top of page

सदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर लटका मिला युवक का शव


ree



जनपद लखीमपुर खीरी के थाना गोला गोकर्णन नाथ की चौकी नानक के अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर लटका मिला युवक का शव नानक चौकी के अंतर्गत मोहल्ला कृष्णा पुरम निवासी विकास चौधरी उर्फ नीटू पुत्र स्वर्गीय अमरजीत चौधरी ने मानसिक अपसाद के चलते कमरे को अंदर से बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या की यह घटना उस समय की जब परिवार के सभी सदस्य अपने गांव जो कि हरियाणा गये हुये थे घर में मृतक विकास चौधरी उर्फ नीटू व उनकी पत्नी मौके पर मौजूद थे मिली जानकारी के अनुसार घटना की रात्रि से पहले मृतक द्वारा अपने हाथों की नशो को काटा था क्योंकि जिस कमरे में लटका मिला शव वहां पर खून की फुहारे जमीन पर पड़ी पायी गयी परिवार के सदस्य घर पर न होने पर अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि मृतक ने किन कारणों के चलते आत्महत्या की पुलिस ने शव को पंचनामा भर के जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page