सपा प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग
- Kumar Nandan Pathak
- 2 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

सपा प्रत्याशी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से की निष्पक्ष मतगणना कराने की मांग
केपीपीएन संवाददाता बहजोई/ संभल । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी जनपद संभल को प्रार्थना पत्र देकर 10 मार्च को होने जा रही मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी और निर्विवाद कराने की मांग की। प्रार्थना पत्र में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के 2019 के भारत निर्वाचन आयोग बनाम चंद्र बाबू नायडू के वाद में दिए निर्देश के अनुसार विधान सभा के पांच पोलिंग स्टेशन की vvpat की पर्चियों का मिलन evm से कराने की मांग की है जबकि पूर्व में मतगणना के दौरान देखने में आया है की RO पांच पोलिंग स्टेशन के स्थान पर मात्र पांच बूथों की vvpat पर्चियों का मिलान evm se करा कर अपने कर्तव्यों की इति श्री करते आ रहे हैं। इसी के साथ ही ईवीएम से वीवीपीएटी पर्चियों का मिलान मतगणना के अंत में इस समय किया जाता रहा है जब अधिकांश प्रत्याशियो के मतगणना एजेंट मतगणना स्थल से चले जाते है। ईवीएम और वीवीपीएट का।मिलान मतगणना के मध्य में ही करने के मांग जिला निर्वाचन अधिकारी से की है ताकि विधान सभा चुनावों की मतगणना निष्पक्ष वा पारदर्शी संपन्न करने की चुनाव आयोग की मंशा पूरी हो सके। इस मौके पर समाजवादी पार्टी की चंदौसी विधानसभा से प्रत्यासी विमलेश कुमारी, उस्मान खा, तरूण वर्ष्णय, कमल शर्मा, शोभित काका, विनीत कुमार, शानाबाज, सद्दाम कुरैशी आदि समायवादी पदाधिकारी मौजूद रहे








टिप्पणियां