top of page

समधन में सालाना भंडारा 27 मार्च को होगा मुस्ताक शाह


ree

ree

समधन में सालाना भंडारा 27 मार्च को होगा मुस्ताक शाह

के पी पी एन संवाददाता नईम सेख

कन्नौज के नगर पंचायत समधन में बना वर्सो पुराना सूफी बाबा मुस्ताक शाह के आश्रम में होने वाला सालाना भंडारा इस बार 27 मार्च को होगा खबरों पर पैनी नजर संवाददाता नईम सेख को सूफी बाबा मुस्ताक शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल भी हर साल की तरह होने वाला विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

कोरोना काल के दौरान भंडारे का आयोजन नहीं किया जा सका था। इस भंडारे में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के लोग और मध्य प्रदेश , बिहार, बंगाल असम, महाराष्ट्र, दिल्ली, सहित कई प्रांतों से लोग आते हैं और बाबा की दुआए व प्रसाद लेकर जाते है। यहां आने वालों की मुरादे पूरी होती हैं।

टिप्पणियां


bottom of page